
भाजपा के सरकार में लोगों को बिना भेदभाव के मिला योजनाओं का लाभ : अनिल जोशी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंगलवार हम सब देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं । केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का माध्यम गांव-गांव में मोदी जी की गारंटी का माध्यम बन रहा है। उक्त बातें मिठौरा ब्लॉक के परसौनी गांव स्थित ग्रीन माउंट एकेडमी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि उज्जवला गैस योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। और कई सारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी। इस क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। नौनिहालों को अन्न प्रासन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गयी । मंच पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने उपस्थित लोगों को भारत को विकसित बनाने के साथ देश की एकता व अखंडता के लिए शपथ दिलाया। इस अवसर पर ,ग्राम विकास अधिकारी अमरेंद्र पटेल,एसडीएम पंकज, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, समाजसेवी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, एपीओ शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी, भाजपा नेता शैलेश पाण्डेय, गिरधारी मद्धेशिया,मुजफ्फर हुसैन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल